अंडे में पाए जाने वाले तत्वों की बात करें तो इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, आयरन, विटामिन ए, बी 6, बी 12, फोलेट, एमिनो एसिड, फास्फोरस और सेलेनियम एसेंशियल अनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स (लिनोलिक, ओलिक एसिड) पाए जाते हैं जो वयस्कों से लेकर बच्चों तक की सेहत के लिए बहुत जरूरी है.
क्या कहती हैं डाइट एक्सपर्ट
डाइट एक्सपर्ट डॉक्टर रंजना सिंह के अनुसार, उबले हुए अंडे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनमें विटामिन ए शामिल होता है, जो हमारी त्वचा और आंखों की रोशनी के लिए अच्छा होता है. यह विटामिन डी का भी अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों की हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं. साथ ही यह विटामिन बी और आयरन का एक समृद्ध स्रोत हैं और इस तरह हीमोग्लोबिन के अच्छे लेवल में योगदान करते हैं.
उबला अंडा खाने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of eating boiled egg)
- अंडा ना सिर्फ वजन घटाने और बढ़ाने में मददगार है बल्कि ये आंखों की रोशनी भी बढ़ाता है.
- कई अध्ययनों में ये बात साबित हो चुकी हैं कि अंडा याददाश्त दुरुस्त करता है और स्ट्रेस को कम करता है.
- एनर्जी से भरपूर अंडे में प्रोटीन प्रचूर मात्रा में पाया जाता है, ये आपकी स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद है.
- आप रोजाना दो अंडे खाते हैं तो ब्लड में मौजूद ब्लड सेल्स में सुधार हो सकता है.
- अंडा खाने से हड्डियों को मजबूती मिलती है. इसके अलावा हड्डियों से जुड़ी बीमारियों का जोखिम भी कम हो जाता है.

FIT SHADOW Weight Gainer Mass Gainer Protein Powder 4.5 kg / 9.9 Lbs.Vanilla Sugar Free For Low Fat Low Carb And High Protein Best Weight Gainer For Men Women Boys Beginners. for weight gain
JARROW FORMULAS Acetyl L Carnitine 500 mg 120 Veggie Capsules
GHC Herbals Weight Loss Natural Fat Burner Supplement with Garcinia Cambogia Grape seed Green Coffee Bean Grean Tea Piperine extract 60 Veg Capsules with FREE Diet Chart
Himalayan Organics Organic Spirulina 2000mg Per Serving Certified Organic 120 Veg Capsules
BRIYO NEEM OIL SOFTGEL
MuscleXP Raw Whey Protein Concentrate 80% Powder With Digestive Enzymes, Unflavored, 1Kg (2.2lb) for weight gain
GuruPrasadam Whey Wellness Sports
GARDEN OF LIFE Vitamin Code Zinc 60 Capsules
NOW FOODS Probiotic Defence Veg Capsules 90 Capsules
NOW FOODS MSM Pure Powder 8 ounce
NOW FOODS Ginkgo Biloba 120mg 100 Vcaps 