क्या कोरोना टाइम में मीट खाना सुरक्षित है?

क्या कोरोना टाइम में मीट खाना सुरक्षित है?

कैसे फैलता है मीट से संक्रमण?
-अब हमारे लिए यह बात साफ है कि कोरोना वायरस अलग-अलग सरफेस पर अलग-अलग टाइम तक जीवित रहता है। ऐसे में यदि किसी जीव द्वारा ऐसा कुछ खा लिया जाए, जिस पर कोरोना वायरस हो तो वह जीव कोरोना संक्रमित हो सकता है। साथ ही किसी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संरक्षण में पल रहे जानवर भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।

-ऐसी स्थिति में यदि आप ऐसे किसी फूड का सेवन करते हैं, जिसमें कच्चा या आधा पका मीट उपयोग में लिया जाता है तो यह स्थिति आपको कोरोना रोगी बना सकती है। इसलिए अगर मीट खाना ही हो तो ऐसा खाएं जो तेज आंच पर काफी देर तक पका और अच्छी तरह सिका हुआ हो।

-हालांकि कोरोना संक्रमण के डर के इस परिवेश के बीच सबसे अच्छा तरीका तो यही है कि आप नॉनवेज खाने से परहेज करें। खासतौर पर ट्रैवलिंग के दौरान किसी भी रेस्त्रां या होटल में नॉनवेज खाने के बारे में तो सोचें भी नहीं। अगर नॉनवेज खाने का बहुत मन हो तो अपने घर में अच्छी तरह पकाकर इसका सेवन करें।