सर्दियां शुरू हो गई हैं और ड्राई स्किन की परेशानी सभी को होने लगती है, लेकिन कुछ लोगों के लिए ये समस्या इतनी गंभीर होती है कि उनकी स्किन में तो पपड़ी भी निकलने लगती है। ऐसे में अगर आपसे पूछा जाए कि आप अपनी स्किन के लिए किस तरह का स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं तो हो सकता है कि आप कई सारे प्रोडक्ट्स का नाम लें, लेकिन असल में अगर हम अपनी स्किन को डीप मॉइस्चराइजेशन नहीं देंगे तो हम किसी भी तरह के रूटीन का असर नहीं देख पाएंगे।
चेहरे पर किन जगहों से निकलते हैं फ्लेक्स?
अगर आप चेहरे से फ्लेक्स निकलने की बात कर रहे हैं तो कुछ एरिया ज्यादा ड्राई होते हैं जैसे-
- नाक के आस पास की स्किन
- होठों के पास की स्किन
- गालों की स्किन
- सिर्फ कुछ ही मामलों में माथे की स्किन
कुछ टिप्स जो फ्लेकी स्किन के लिए फायदेमंद हैं-
सल्फेट फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें-
आप जितने ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल करेंगे ये समस्या उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी। आप भले ही कैसे भी प्रोडक्ट्स लें, लेकिन उनके केमिकल्स स्किन में एब्जॉर्ब जरूर होते हैं। सर्दियों में सल्फेट और पैराबेन फ्री माइल्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऐसे प्रोडक्ट्स जो आपकी स्किन को डीप मॉइस्चराइजेशन दे सकते हैं वो आपके लिए अच्छे होते हैं।
एक्सफोलिएशन को ना भूलें-
ड्राई और डेड स्किन को चेहरे से निकालना बहुत जरूरी होता है और इसलिए आप अपनी स्किन को एक्सफोलिएट जरूर करें। ये बहुत जरूरी स्टेप है जिसे आपको इग्नोर नहीं करना चाहिए। एक्सफोलिएशन भले ही आप घर पर बने स्क्रब से करें या फिर अपने लिए कोई माइल्ड स्क्रब ले आएं, लेकिन आपको ये सौम्यता से करना है। ड्राई स्किन के लिए हफ्ते में दो बार एक्सफोलिएशन काफी होता है।
बादाम तेल और विटामिन E होगा अच्छा साथी-
ऐसे समय में आपकी स्किन के लिए बादाम तेल और विटामिन-ई बहुत अच्छा हो सकता है। इससे मसाज करने से स्किन में रिपेयर का काम होता है और सेल्स रिजुविनेट होते हैं। आप इनसे 5 मिनट मसाज करें और उसके बाद इन्हें अपनी स्किन में एब्जॉर्ब होने दें। इसके बाद चाहे तो इसे धो लें या फिर इसे चेहरे पर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
मॉइस्चराइजेशन ना भूलें-
हर बार मॉइस्चराजेशन आपकी स्किन को एक्स्ट्रा ड्राईनेस से बचाता है। इसलिए ये ध्यान रखें कि मॉइस्चराइजेशन बनाए रखें। सनस्क्रीन और मॉइस्चराइजर आपकी स्किन के सच्चे साथी हो सकते हैं।

Trigaine Caffeine Shampoo 200ml_Apple Therapeutics
Lotus Sun Block Cream Spf20 100G
Lotus Sun Block Cream Spf30 100G
Inlife Lycopene with Wheat Germ Oil Capsule for skin
California Baby California Kids Supersensitive Sunscreen SPF 30 2.9 OZ-82 GM
AVN YOGARAJA GULGULU TABLET
HIMALAYA Men Active Sports Face Wash
Ossopan 500 Tablet-TTK Healthcare Ltd -15 tablets
Happy Time Adult Diaper XL
HIMALAYA Strawberry Shine Lip Care
ZANDU Sudarshan Tablet 